महिला WWE: सॉफ्ट पॉर्न से लेकर सलवार सूट वाली पहलवानों तक
जब हमारे घरों में केबल टीवी लगा, दूरदर्शन के शक्तिमान को एक नए क्रेज ने रिप्लेस कर दिया. ये WWE का दीवानापन था. अगर आपका कोई बड़ा भाई है, तो सावन में आज भी बिस्तर पर पटके जाने से उपजा दर्द हरा हो जाता होगा, है न? मगर ‘चोकस्लैम’ वाले वो दिन तब ख़त्म हुए जब पता चला कि ये सब एक्टिंग होती है. अंडरटेकर, योकोज़ूना और ट्रिपल एच जैसे लोग, जिनसे हमने अपने पर्सनल सुपरहीरो की तरह प्यार किया था. जेब खर्च बचा के जिनके कार्ड खरीदे थे, वो साले सब एक्टर थे. यहां दर्द हुआ था, यहां. दिल के बीचोबीच. थोड़ा और बड़े हुए तो टीवी पर रात को लड़कियों का WWE दिखने लगा. छोटे कपड़े, डीप कट वाले, बिकिनी स्टाइल के कपड़ों में चीखती लड़कियां. कुछ वक़्त लगा समझने में कि ये कुश्ती असल में सॉफ्ट पॉर्न थी. असल में WWE क्या है? एक अमेरिकी एंटरटेनमेंट कंपनी है. जिसे अक्सर असल कुश्ती समझ के देखा जाता है. मगर WWE में दिखाया जाने वाला सबकुछ एक स्क्रिप्ट के तहत होता है. इसकी स्टोरीलाइन होती है. इसे बाकायदा कोरियोग्राफ किया जाता है. बल्कि इसमें किए गए एक्शन अगर ठीक तरह से परफॉर्म नहीं किए तो भयानक तरह की चोटें आ जाती हैं. 1965...